
Rajasthan Politics: राजस्थान में गहलोत-पायलट बीच चल रही तनातनी के बीच आज राहुल गांधी की मौजूदगी में मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रवास पर बैठक बुलाई गई है। बता दें पहले यह बैठक 26 मई को होने वाली थी, लेकिन अब यह 29 मई को होने जा रही है।
इस बैठक में शामिल होने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पहले ही दिल्ली पहुंच गए हैं। रंधावा कांग्रेस नेतृत्व के सामने राजस्थान में जारी घमासान पर अपना फीडबैक सामने रखेंगे।

इस बैठक में सचिन पायलट के साथ सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मीटिंग में शामिल होंगे। ऐसी कयास है कि इस बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी समस्या का समाधान निकल सकता है। हालांकि, बैठक मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे चुनावी राज्यों के लिए रणनीति बनाने के लेकर बुलाई गई है। मगर ऐसी जानकारी है कि मीटिंग में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सियासी खींचतान को लेकर भी चर्चा होगी।
निकलेगा बीच का कोई हल
चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान राजस्थान को लेकर तस्वीर साफ कर सकता है। सचिन पायलट को सीएम गहलोत और पार्टी के खिलाफ जाने से रोकने के लिए कोई ऑप्शन दिया जा सकता है। चर्चा है कि सचिन पायलट की पीसीसी चीफ की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। दरअसल चुनावी साल में कांग्रेस आलाकमान राजस्थान को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 3 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक: मीटिंग से पहले दी जाएगी ट्रेनिंग, संगठन से जुड़ी जानकारी देगी एमपी कांग्रेस
- Putin Car Blast Video: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जान से मारने की कोशिश, जोरदार ब्लास्ट के साथ कार के परखच्चे उड़ गए, जानें अभी कैसी हालत है
- BREAKING : सपा नेता को जान से मारने की धमकी, बोला- सही से भाषण दो नहीं तो…
- Bihar News: कुख्यात अपराधियों की खैर नहीं, गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों को भेजा जाएगा नोटिस- डीआईजी
- PM Modi CG Visit: पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे BJP कार्यकर्ता समेत 2 की मौत, 7 घायल… पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार