Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के आरोपी शिक्षक शेर सिंह मीणा को शिक्षा विभाग ने पदोन्नत कर दिया। बाद में विवाद होने के बाद विभाग ने अपनी गलती सुधारते हुए पदस्थापन आदेश को निरस्त कर दिया।
बता दें कि अब इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिक्षा निदेशक ने कुछ अधिकारियों से जवाब मांगने के लिए उन्हें आदेशित भी किया है।
बता दें कि रीट की परीक्षा में नकल और पेपर लीक प्रकरण में मास्टरमाइंड शिक्षक अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह की भूमिका सामने आने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को सिरोही जिला शिक्षा विभाग द्वारा इसकी सूचना भी दी गई थी।
शेर सिंह मीणा सिरोही में ही पदस्थ था। वहीं पदोन्नति आदेश में उसका नाम शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल मच गया। इसके बाद ही शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को इस भूल का पता चला।
छुट्टी के दिन जारी किया निरस्त करने के आदेश
रीट मामले में बर्खास्त शिक्षक के पदोन्नति आदेश जारी किए जाने का गंभीर मामला सामने आते ही निदेशक गौरव अग्रवाल ने छुट्टी के दिन रविवार को संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। बाद में पदोन्नति आदेश में संशोधित आदेश जारी किया गया।
जारी आदेश में कहा गया कि राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य और समकक्ष पदों पर पदोन्नति हेतु गठित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद प्राचार्य-समकक्ष पद डीपीसी वर्ष 2022-23 के लिए क्रम संख्या 46 वरिष्ठता नं. 116 वरिष्ठता वर्ष 2022-23 द्वारा अनिल कुमार मीणा का पदोन्नति पर पदस्थापन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भवरी सिरोही से सरकारी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धरसर (505305) बाड़मेर किया गया था। उक्त पदस्थापन आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मनचले को युवती के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, बीच चौराहे चप्पलों से की धुनाई, फिर हाथ जोड़े, पैर छूए कान पकड़कर माफी भी मांगी, Video वायरल
- Bihar News: RJD का धरना प्रदर्शन, आरक्षण लागू करने की मांग
- Share Market Investment : क्या आपको भी चाहिए 40 परसेंट से ज्यादा मुनाफा, ये शेयर्स आपको बना देंगे मालामाल
- सुभद्रा योजना : ओडिशा सरकार ने कुछ जिलों का किया सत्यापन, जानें क्या है मामला
- Bihar News: बारिश के कारण बिहार में बढ़ेगी ठंड, ‘फेंगल’ चक्रवाती तूफान का असर