नई दिल्ली. यमुनापार के मयूर विहार इलाके में कार चालक की 30 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इसकी जांच चल रही है.
दरअसल, नोएडा की ओर से आ रहा यह कार चालक मयूर विहार फ्लाईओवर पर चढ़ते ही गलती से निर्माणाधीन बारापुला एक्सटेंशन फ्लाईओवर की ओर चला गया. लेकिन आगे फ्लाईओवर समाप्त था और करीब 30 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. कार नीचे गिरने से छत का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और चालक कार के अंदर ही फंस गया. पुलिस व राहगीरों ने चालक को कार से निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकला. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कार की बॉडी काटी. इसके बाद उसे लेकर पास के अस्पताल पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है. इसमें प्रशासन की लापवाही मानी जा रही है. बहरहाल आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक की शिनाख्त जगनदीप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद जगनदीप का शव परिवार के हवाले कर दिया है. जगनदीप परिवार के साथ गली नंबर-6, राधेपुरी, कृष्णा नगर इलाके में रहते थे. परिवार में बुजुर्ग मां नरेंद्र कौर, पत्नी सुखविंदर कौर और 11 साल की बेटी है. वह लाजपत नगर स्थित एक निजी कंपनी में ऊंचे पद पर तैनात थे.