फतेहगढ़ साहिब के गांव सैदपुरा में सोमवार को दिन दिहाड़े पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पंप के कारिंदे से करीब 40 लाख रुपये कैश लूटने का मामला सामने आया है। लुटेरे लूट के बाद गोलियां चलाते हुए फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार, शनिवार और रविवार का कैश करीब 40 लाख रुपये जमा करवाने के लिए पेट्रोल पंप के कारिंदे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में जा रहे थे।
इसी दौरान लुटेरों ने अंधाधुंध फायरिंग करके कैश लूटा और मौके से फरार हो गए। घटना का पता चलते ही एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल मौके पर पहुंची और घटना की गहन जांच शुरू की।
पंप के कारिंदे हरमीत सिंह ने बताया कि घटना सुबह 10.40 बजे हुई है। वह पुरानी सरहिंद में स्थित एसबीआई में 40 लाख 80 हजार 146 रुपये जमा करवाने जा रहा था। वह अपनी कार में कैश लेकर रेलवे पुल के नीचे से जा रहे थे। तभी लुटेरों ने उसकी कार के आगे अपनी कार लगाकर उसे रोक लिया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
सभी लुटेरों ने टोपियां पहन रखी थी और मुंह ढके हुए थे। पेट्रोल पंप के सुरक्षाकर्मी ने अपनी बंदूर लुटेरों पर तानी तो उन्होंने उसकी बंदूक छीन ली और कैश छीनकर बंदूक फेंककर भाग निकले।
एसएसपी रवजोत गरेवाल ने बताया कि भट्टमाजरा के पास भारत पेट्रोलियम के पंप से कुछ बदमाश आई-20 कार में आए और पिस्तौल दिखाकर 40 लाख से अधिक कैश छीनकर फरार हो गए। पुलिस की विभिन्न टीमें जांच में जुट चुकी हैं।
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ