मरहूम गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को आज एक साल पूरा हो गया है। पहली बरसी के मौके पर लास्ट राइड गांव जवाहरके में मां चरण कौर पहुंची, जहां सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारी गई थीं ।
इस दौरान चरण कौर ने रोते-बिलखते हुए बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटे को याद करते हुए मां ने उस जगह पहुंचकर सड़क पर माथा टेका, जहां पर निशान थे और फूट-फूटकर रो पड़ी। पहली बरसी दौरान पूरे गांव को सिद्धू मूसेवाला की फोटो से सजाया गया व पाठ के भोग डाल कर ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई ।
आज बरसी समागम में उसकी लास्ट राइड जगह को देखने के लिए देश-विदेशों से भारी संख्या में संगत पहुंची व मूसेवाला की फोटो पर माथा टेका।
वहीं मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह ने बताया कि 29 मई को गांव मूसा के गुरुद्वारा साहिब में मूसेवाला की याद में पाठ के भोग डाले जाएंगे। बड़ी संख्या में संगत वहां पहुंचेगी व शाम को मानसा के गुरुद्वारा सिंह सभा से लेकर बस स्टैंड तक ‘इंसाफ दो’ मार्च निकाला जाएगा।
इस मौके पर सिद्धू की मुंह बोली बहन अफसाना खान ने भाई को याद करते हुए सोशल मीडिया पर सिद्धू के साथ अपनी कुछ यादगार तस्वीरें शेयर की है। बता दें कि यह तस्वीरें अफसाना खान और साज की शादी की रिसैपशन के दौरान की है। इन तस्वीरों में सिद्धू और अफसाना हंसते हुए बातें करते नजर आ रहे है। इन तस्वीरों में भाई-बहन के प्यार की झलक देखने को साफ मिल रहे है। बता दें कि मूसेवाला ने गायिका अफसाना को अपनी बहन बनाया हुआ था। वह हर साल राखी के अवसर पर भाई सिद्धू के घर पहुंचती थी।
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ