संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले के शमशाबाद में कुल्फी खाने से 2 दर्जन बच्चे बीमार हो गए। सभी बीमार बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

एमपी में जैसे-जैसे गर्मी अपना असर दिखा रही है तो ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फ की कुल्फी भी जमकर बिक्री हो रही है। कुल्फी बनाते समय साफ सफाई का ध्यान नहीं दिया जाता है। कई बार प्रदूषित पानी से जमी बर्फ से कुल्फी बनाने और खाने से तबीयत खराब हो जाती है। संभवतः इसी तरह की कुल्फी खाने से बच्चे बीमार हुए होंगे। विदिशा जिले के शमशाबाद के ग्राम भगवानपुर और बंजारा टापरा में कुल्फी खाने से करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए।

MP में आगजनी: पन्ना में कार बनी आग का गोला, सीहोर में 3 दुकानों में लगी आग, सामान जलकर खाक, Video

बच्चों को कुल्फी खाने के बाद उल्टी दस्त की शिकायत हुई। परिजनों ने तत्काल ही बच्चों को इलाज के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया। डॉक्टर के मुताबिक बच्चों को फूड पॉइजिंग हुई थी। सभी का इलाज किया जा रहा है सभी बच्चे खतरे से बाहर है। सभी के स्वास्थ्य में सुधार है।

आबकारी विभाग बेचेगा शराब: आरक्षकों की लगाई ड्यूटी, सुबह 8.30 से रात 11.30 बजे तक स्टाफ रहेगा तैनात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus