स्पोर्ट्स डेस्क– फीफा वर्ल्ड कप 2018 में नॉकआउट राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं, नाकआउट राउंड के पहले ही दिन अर्जेंटीना और पुर्तगाल की दो बड़ी टीम उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं, और अब रूस ने अपने शानदार खेल से स्पेन को बाहर कर दिया है, तो वहीं क्रोएशिया ने भी क्वार्टर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है।
क्वार्टरफाइनल में रूस
प्री क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस का मुकाबला स्पेन की टीम से था, पुर्तगाल और अर्जेंटीना के बाहर हो जाने के बाद स्पेन पर सबकी नजर थी, लेकिन रूस ने ऐसा शानदार खेल दिखाया, जहां स्पेन को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। रूस और स्पेन के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर था, एक्स्ट्रा समय में भी मुकाबला 1-1 से बराबर था, फिर मैच पेनाल्टी शूटआउट में चला गया, जहां रूस के गोलकीपर के शानदार खेल की बदौलत रूस ने स्पेन को 4-3 से हरा दिया।
मुकाबला जैसे ही शुरू हुआ मैच के 12वें मिनट में ही इग्नाशेविक ने गोल दाग दिया, लेकिन मैच के 41वें मिनट में रूस को पेनाल्टी मिल गया, और इसे गोल में बदलने में रूस ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और मैच 1-1 से बराबरी पर आ गया, अब क्या था मुकाबला और रोमांच के चरम पर पहुंच चुका था, दोनों टीम प्रयास कर रहीं थीं लेकिन गोल करने में कोई कामयाब नहीं हो रहा था, मैच तय समय के बाद एक्स्ट्रा समय में भी गया, वहां भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी, और फिर मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। जहां रूस क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया, इस जीत के साथ ही रूस फीफा वर्ल्ड कप में 48 साल के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है।
क्रोएशिया भी क्वार्टर फाइनल में
रविवार को दूसरा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला क्रोएशिया और डेनमार्क के बीच खेला गया, इस मैच का फैसला भी पेनाल्टी शूटआउट से ही हुआ, जहां क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, मुकाबला पहले 1-1 से बराबरी पर था, और जब पेनाल्टी शूटआउट में पहुंचा, वहां क्रोएशिया ने 3-2 से मैच अपने नाम कर लिया।
क्वार्टर फाइनल में रूस का मुकाबला क्रोएशिया से
अब क्वार्टर फाइनल में रूस का मुकाबला क्रोएशिया से होगा।