भुपेंद्र सिंह भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में फिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। ग्वालियर (Gwalior) शहर में सोमवार को कचरे के ढेर में नवजात का शव मिला है। इस घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई है। सूचना पर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर नवजात के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना कर दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

3 करोड़ का घोटाला: जनजातीय विभाग का तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी गिरफ्तार

पूरा मामला शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया के पास का है। कचरे के ढेर में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को कचरे के ढेर से बाहर निकाला। वहीं आवारा जानवरों द्वारा शव चोट भी पहुंचाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्मार्टम हाउस भिजवा दिया।

भाई ने ली भाई की जान: पत्नी और बेटे के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये रही वजह

जनकगंज थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। बता दें कि इससे पहले छिंदवाड़ा जिला न्यायालय परिसर में जीवित अवस्था में 15 दिन का नवजात शिशु मिला है। जिसे न्यायालय के जज ने इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए थे।

MP: शिवराज सरकार ने फिर लिया कर्ज, 10 साल के लिए लिया 2 हजार करोड़ लोन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus