अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election) से पहले सीएम फेस पर सियासत जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया हैं। कमलनाथ के सीएम फेस (MP Congress CM Face) होने पर कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्पष्ट संकेत दे दिया है की वह सीएम फेस नहीं है। कमलनाथ अब अपने आपको कोई भी फेस बताते रहे, लेकिन उनके कोर ग्रुप ने उन्हें नकार दिया है। वहीं दिल्ली (Delhi) की घटना पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) और राहुल गांधी पर निशाना साधा हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि पहले ही कहा था यह विस्फोटक बैठक होगी। जब राहुल गांधी ने सवाल को टाल दिया है, तो बचा क्या है। आपने स्वयंभू जनरल ऑफ अटॉर्नी जो अपने आप को घोषित कर रहे थे उन्हें सारे के सारे नेताओं ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। जिन्हें नहीं बुलाया था उनको भी जूम (Zoom App) पर जोड़ लिया, उन्होंने भी विरोध व्यक्त किया है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के सीएम फेस होने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह सीएम फेस नहीं है। कमलनाथ अब अपने आपको कोई भी फेस बताते रहे लेकिन उनके कोर ग्रुप ने उन्हें नकार दिया है।
दिल्ली की घटना पर साधा निशाना
नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली की घटना को लेकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर साधा निशाना हैं। उन्होंने कहा कि ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कहने वालों का इस घटना पर एक ट्वीट तक नहीं आया है। भाई घूमते-घूमते अमेरिका चले गए, लेकिन इस पूरी घटना पर एक शब्द नहीं कहा। इंदौर (Indore) की चूड़ी वाली घटना पर वेट करने वाले दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने भी इस मामले पर कुछ नहीं कहा, यह तुष्टीकरण की राजनीति है जनता सब समझती है।
गृहमंत्री ने ओवैसी से पूछा सवाल
गृहमंत्री मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) से भी सवाल पूछा हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं ओवैसी जी से पूछना चाहता हूं कि साक्षी पर चाकू से वार करके साहिल ने उसे मार डाला यह लव (Love) है की जिहाद (Jihad) है। श्रद्धा (Shraddha Murder Case) के 35 टुकड़े करके आफताब ने फ्रीजर में रख दिया था यह लव है की जिहाद है।
शहडोल के धर्म परिवर्तन मामले पर कही ये बात
प्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले के धर्म परिवर्तन (Religion change) मामले पर गृहमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से आए थे, जांच चल रही है। शहडोल में धर्मांतरण संबंधी प्रकरण में FIR और पादरी व अन्य लोगों की गिरफ्तारियां हो गई हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक