Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले कल सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक कई मायने में खास रही। इस बैठक के बाद पिछले 4 सालों से जारी अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सियासी तकरार अब शांत होती नजर आ रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर चली बैठक के बाद पार्टी आलाकमान ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस में सब ठीक है। दोनों ही नेता मिलकर 2023 में बीजेपी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लडेंगे।
वहीं इस बैठक के अगले दिन सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने मीडिया से कहा कि हमने अपनी अपनी बातें राहुल गांधी के समक्ष रखी। उन्होंने कहा देश हमारी ड्यूटी है कि हम राजस्थान चुनाव जीत कर आएं।
उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में जीत के बाद अब पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में फोकस कर रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे से राजस्थान को लेकर चर्चा हुई। गहलोत ने कहा कि बैठक में हमनें अपनी बातें खुलकर रख दी हैं। फैसला अब राहुल गांधी और खड़गे पर छोड़ दिया है।
साथ ही उन्होंने सचिन पायलट के सवाल पर कहा कि वह पार्टी में हैं तो पार्टी के लिए काम करेंगे। उनकी भूमिका आलाकमान तय करेगा। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मेरे लिये पद मायने नहीं रखता। पार्टी ने सबकुछ दिया है। मैं 3 बार सीएम बन चुका हूं। अब मेरी ड्यूटी बनती है कि आलाकमान जो कहें मैं वो करूं।
उन्होंने कहा कि हम विकास के नाम पर और सरकार की योजनाओं के सहारे चुनावों में जाएंगे। गहलोत ने सरकार रिपीट करने का दावा भी किया है।
सचिन पायलट के सहयोग के सवाल पर कहा कि आलाकमान के साथ बैठने के बाद कोई क्यों नहीं सहयोग करेगा और हाईकमान ने विश्वास किया है तो हम उसको बनाए रखेंगे। विश्वास देकर ही विश्वास जीता जाता है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि अगर धैर्य रखोगे तो पार्टी में काम करने का अवसर मिलेगा। अब हम सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी आएगी। आपको बता दें कि सचिन पायलट की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG में 25 लाख के इनामी नक्सली की हत्या, साथियों ने उतारा मौत के घाट
- Share Market: 1 रुपये के शेयर ने किया मालामाल, मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड ने निवेशकों को दिया 13 हजार प्रतिशत रिटर्न
- जनवरी 2025 से भुवनेश्वर हवाई अड्डे से नए उड़ान मार्गों की घोषणा
- दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में मिठाई की दुकान के पास धमाका, एक शख्स घायल
- मनचले को युवती के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, बीच चौराहे चप्पलों से की धुनाई, फिर हाथ जोड़े, पैर छूए कान पकड़कर माफी भी मांगी, Video वायरल