मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना को (Bhawsa Medium Irrigation Project) लेकर श्रेय लेने की होड़ मच गई है। दरअसल, इस परियोजना को लेकर तत्कालीन मंत्री अर्चना चिटनीस और वर्तमान विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा आमने-सामने हो गए हैं। इस योजनाओं को अपने-अपने कार्यकाल में मंजूरी देने का दावा कर रहे है। दोनों ही जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर इस योजना को मंजूरी देने की होड़ में है।
पूर्व मंत्री रही अर्चना चिटनिस (Archana Chitnis) ने कहा कि जल तीर्थयात्री 12 सालों के सतत प्रयासों के साक्षी बने। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा संकल्पित भावसा मध्यम सिंचाई योजना की सारी वैधानिक अनुमतियां प्राप्त हो चुकी है। योजना क्रियान्वयन पूर्ण होकर अंतिम चरण में है। तो वहीं वर्तमान विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा (Thakur Surendra Singh Shera) 15 महीने की कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) में इस योजना को मंजूरी देने की बात कर रहे हैं।
ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि तत्कालीन स्वर्गीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nand Kumar Singh Chauhan) ने मुझे कहा था कि आप की सरकार में बोलकर फॉरेस्ट विभाग (Forest Department) के 8 करोड़ रुपये डलवा दीजिए। उसके बाद मैंने कमलनाथ जी से बात कर फॉरेस्ट के 8 करोड़ रुपये डलवाए थे, इसके बाद कार्य शुरू किया गया। दोनों ही नेता क्रेडिट लेने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक