आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर जिले के जगदलपुर में निलंबित पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पटवारी प्रेमकांत पांडे को निलंबित कर दिया गया था. उसकी जगह दूसरे पटवारी को चार्ज सौंपा गया लेकिन इसके बाद भी लगभग डेढ़ साल से निलंबित पटवारी ने शासकीय दस्तावेजों को अवैध रूप से अपने पास रखा था. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज निलंबित पटवारी प्रेमकांत पांडे को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी अनुसार, एक मामले में 9 नवंबर 2021 को जगदलपुर तहसील के अंतर्गत पटवारी प्रेमकांत पांडे को निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद प्रेमकांत पांडे को उनके स्थान पर नव पदस्थ पटवारी को चार्ज देने के आदेश दिए गए थे. लेकिन प्रेमकांत पांडे ने आदेश को न मानते हुए न तो नव पदस्थ पटवारी को चार्ज सौंपा और न ही जरूरी दस्तावेजों को वापस तहसील कार्यालय में जमा किया. जगदलपुर तहसीलदार कि शिकायत के बाद आरोपी के विरूद्ध कोतवाली थाने में आईपीसी कि धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया और आज तड़के सुबह आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी ने पुछताछ करने पर जानबुझकर शासकीय महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपने पास अवैध रूप से रखना स्वीकार किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें