Rajasthan News: अजमेर. लोहागल रोड स्थित श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला की जमीन को फर्जी दस्तावेजों से कब्जा कर बेचान का मामला सामने आया है. गोशाला के ट्रस्टी की रिपोर्ट पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया.
पुलिस के अनुसार लोहागल रोड न्यू कायस्थ कॉलोनी निवासी महेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि कालाबाग निवासी प्रकाशचन्द गौड़ ने तीन मुख्तारआम अपने पक्ष में लेते हुए भाई मुरारीलाल शर्मा व भतीजे अमित शर्मा से मिलीभगत कर ले-आउट 10 हजार 938.40 वर्गगज के स्थान पर 13 हजार 212.15 वर्गगज का बनाकर जमीन बेच दी. मुख्य मार्ग पर गोशाला की खातेदारी भूमि को लेआउट में सड़क दिखा दी गई. वर्तमान मास्टर प्लान में भूमि ओसीएफ उपयोग के लिए आरक्षित है.
अग्रवाल ने आरोप लगाया कि गौड़ का भाई मुरारीलाल नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत है तथा भतीजा अमित शर्मा सीआरपीएफ में सहायक कमाण्डेंट है. उन्होंने मिलीभगत कर गोशाला की भूमि बेचान कर दी. गोशाला सचिव को आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने प्रकाश गौड़, मुरारीलाल शर्मा, अमित शर्मा, गोपाल, गिरधारी, सुमित्रा जोशी, सुधा मिश्रा, बीना बैजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ओडिशा : भीमसार से अपहृत नवजात शिशु के बारे में सूचना देने पर पुलिस देगी 5 हजार रुपए
- लोगों से डर कर पेड़ पर चढ़ा भालू! फिर हुआ ये…, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
- CG में 25 लाख के इनामी नक्सली की हत्या, साथियों ने उतारा मौत के घाट
- Share Market: 1 रुपये के शेयर ने किया मालामाल, मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड ने निवेशकों को दिया 13 हजार प्रतिशत रिटर्न
- जनवरी 2025 से भुवनेश्वर हवाई अड्डे से नए उड़ान मार्गों की घोषणा