मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले के नगपुरा में टायर दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आगजनी की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी की मदद से आग को आस-पास के दुकानों की तरफ बढ़ाने से रोका गया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
जानकारी के अनुसार, नगपुरा थाना क्षेत्र स्थित इलियास अंसारी के टायर दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतना विशाल रूप ले लिया था की दुकान में रखे सारे टायर्स जलकर खाक हो गए. घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटों में समाए दुकान के शटर को तोड़कर दमकल कर्मी अंदर घुस कर आग पर 3 गाड़ी पानी की मदद से काबू पाया. इस घटना में दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए. फिलहाल, आग लगने का कारण अज्ञात है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें