अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज का कार्यक्रम ऐसा रहेगा। सीएम सुबह 11.40 बजे स्मार्टसिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे। दोपहर 12 बजे लाड़ली बहना योजना की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे सीहोर के सकलनपुर जाएंगे। जहां वे देवलोक/देवदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 8 बजे इंदौर में इंदौर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

लाडली बहना योजना को लेकर बैठक

सीएम शिवराज आज लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी बैठक करेंगे। यह बैठक दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। जिसमें योजना से संबंधित सभी अधिकारी शामिल होंगे। 10 जून को लाडली बहना योजना की पहली किस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। योजना को लेकर विभाग की तैयारियों पर चर्चा होगी। पहली किस्त डालने से पहले कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। नवविवाहित पात्र महिलाओं को योजना से जोड़ने के लिए भी चर्चा हो सकती हैं।

रुक जाना नहीं योजना 2023: 10वीं-12वीं एग्जाम के टाइम टेबल जारी, 15 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं

खरीफ अल्पकालीन फसल ऋण भरने की अंतिम तारीख

मप्र के किसानों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, खरीफ अल्पकालीन फसल ऋण भरने की आज अंतिम तारीख है। आज की तारीख के बाद ऋण भरने वाले किसानों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। पहले ऋण भरने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक थी। किसानों की मांग अनुसार अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 मई किया गया था।

यूनिवर्सिटी कर्मचारियों की हड़ताल

ग्वालियर में यूनिवर्सिटी कर्मचारी शिक्षक हड़ताल पर जाएंगे। हड़ताल के चलते परीक्षाओं पर संकट मंडरा रहा है। आज स्नातक परीक्षाओं पर फैसला होगा। परीक्षा को टाले या कराएं इस पर निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि जीवाजी विवि समेत प्रदेश की 14 यूनिवर्सिटी के कर्मचारी, शिक्षक 2 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले है।

MP में दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई कार, आग लगने से दो महिला समेत 4 लोग जिंदा जले

बिजली रहेगी बंद

राजधानी भोपाल के कई इलाकों में आज 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। सुभाषनगर, गौतमनगर, रोहित नगर, सलैया, मिसरोद, नारियलखेड़ा में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई नहीं होगी। बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हो सकती है। मेंटेनेंस वर्क के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

mp-morning-news

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus