गाजियाबाद. राज्य की अंडर-19 टीम में चयन कराने के नाम पर दिल्ली के क्रिकेटर सूरज से 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. क्रिकेटर ने एडिशनल सीपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
क्रिकेटर का आरोप है कि कोच और उसके जानकार ने किसी भी स्टेट में अंडर-19 टीम में चयन कराने के नाम पर उससे रकम ऐंठ ली. चयन न होने पर रकम वापस मांगी तो हत्या की धमकी देनी शुरू कर दी. एडिशनल सीपी के निर्देश पर साहिबाबाद एसीपी ने जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली के हर्ष विहार निवासी सूरज ने शिकायत में कहा है कि वह राजनगर एक्सटेंशन की एकेडमी में क्रिकेट की कोचिंग ले रहा थे. कोच गोल्डी सहगल ने उसकी मुलाकात अपने एक परिचित विकास डागर से कराई. एक दिन कोच और उसका परिचित घर पर आए और राज्य की अंडर-19 टीम में चयन कराने की बात कही. दोनों ने झांसे में लेकर उनसे साढ़े 15 लाख रुपये ठग लिए. वहीं, कोच गोल्डी सहगल ने भी सूरज पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप लगाया है.