पंजाब मंत्रिमंडल में विस्तार के साथ ही नए बने मंत्रियों को उनके पदभार भी सौंप दिए गए है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के कद में कटौती की गई।
जबकि कुछ मंत्रियों को ताकत देने की कोशिश की गई। नए बने मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां को खेतीबाड़ी, पशुपालन विभाग और फूड प्रोसेसिंग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।
धालीवाल से दो अहम विभाग वापस ले लिए
वहीं, बलकार सिंह को स्थानीय निकाय विभाग व पार्लियामेंट्री अफेयर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि कुलदीप सिंह धालीवाल से दो अहम विभाग वापस ले लिए गए हैं। उनसे पंचायत विभाग व खेतीबाड़ी विभाग ले लिया गया है। अब उनके पास एनआरआई अफेयर और प्रशासकीय सुधार विभाग शेष रह गया है। जबकि लालजीत सिंह को मजबूत बनाया गया है। उन्हें ट्रांसपोर्ट विभाग के सथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।
गुरमीत सिंह मेयर के पास पहले तीन विभाग
जबकि गुरमीत सिंह मेयर के पास पहले तीन विभाग थे। अब उन्हें दो नए पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई। अब उनके पास वाटर रिर्सोसेज, खनन विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स एंड यूथ सर्विसे कंसर्वेशन ऑफ लैंड एंड वाटर विभाग शामिल थे। याद रहे कि कुलदीप सिंह धालीवाल के बयान कई बार सरकार के लिए चुनौती बन जाते थे। गत दिनों आइटलेटस को लेकर उन्होने एक बयान दिया था। जिसका विरोधी दल विरोध कर रहे थे।
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ