पंजाब मंत्रिमंडल में विस्तार के साथ ही नए बने मंत्रियों को उनके पदभार भी सौंप दिए गए है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के कद में कटौती की गई।

जबकि कुछ मंत्रियों को ताकत देने की कोशिश की गई। नए बने मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां को खेतीबाड़ी, पशुपालन विभाग और फूड प्रोसेसिंग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Gurmeet Singh Khudian became the new Agriculture Minister, Kuldeep Singh Dhali’s stature decreased

धालीवाल से दो अहम विभाग वापस ले लिए


वहीं, बलकार सिंह को स्थानीय निकाय विभाग व पार्लियामेंट्री अफेयर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि कुलदीप सिंह धालीवाल से दो अहम विभाग वापस ले लिए गए हैं। उनसे पंचायत विभाग व खेतीबाड़ी विभाग ले लिया गया है। अब उनके पास एनआरआई अफेयर और प्रशासकीय सुधार विभाग शेष रह गया है। जबकि लालजीत सिंह को मजबूत बनाया गया है। उन्हें ट्रांसपोर्ट विभाग के सथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।

गुरमीत सिंह मेयर के पास पहले तीन विभाग


जबकि गुरमीत सिंह मेयर के पास पहले तीन विभाग थे। अब उन्हें दो नए पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई। अब उनके पास वाटर रिर्सोसेज, खनन विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स एंड यूथ सर्विसे कंसर्वेशन ऑफ लैंड एंड वाटर विभाग शामिल थे। याद रहे कि कुलदीप सिंह धालीवाल के बयान कई बार सरकार के लिए चुनौती बन जाते थे। गत दिनों आइटलेटस को लेकर उन्होने एक बयान दिया था। जिसका विरोधी दल विरोध कर रहे थे।

Gurmeet Singh Khudian became the new Agriculture Minister, Kuldeep Singh Dhali’s stature decreased