रायपुर- राज्य शासन ने आज शिक्षाकर्मियों के संविलियन के संबंध में एक और महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है,जिसके तहत 8 साल से कम कार्यकाल वाले शिक्षाकर्मियों के संविलियन के संबंध में प्रावधान किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव गौरव द्विवेदी द्वारा आज 2 जुलाई को जारी आदेश के मुताबिक राज्य शासन ने 8 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों का 1 जुलाई से संविलियन कर दिया है. लेकिन इसके बाद की अवधि में जो भी शिक्षाकर्मी 8 साल की सेवा अवधि पूरी करेंगे,उनका क्रमश संविलियन किया जायेगा.इसके लिये साल में दो तिथि तय की गई है. अब आगामी संविलियन की तिथि 1 जनवरी और फिर इसके बाद 1 जुलाई तय की गई है.
इस आदेश का आशय उन शिक्षाकर्मियों के लिये महत्वपूर्ण है,जो 8 साल की सेवा अवधि पूरी नहीं कर पाने के कारण संविलियन से वंचित रह गयें हैं.उदाहरण के लिये यदि कोई शिक्षाकर्मी अगस्त महीने में अपने 8 साल की सेवा अवधि पूरी करने वाला है,तो उसे आगामी 1 जनवरी 2019 को शिक्षा विभाग में संविलियन कर लिया जायेगा. यानि कि 1 जुलाई के बाद संविलियन की अगली तिथि 1 जनवरी होगी और उसके बाद जिन शिक्षाकर्मियों का कार्यकाल 8 साल पूरा होगा,उनका संविलियन आगामी 1 जुलाई को किया जायेगा.इस प्रकार बचे हुए शिक्षाकर्मियों का संविलियन साल में दो बार होता जायेगा.