Viral Video. भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पहलवानों ने 23 अप्रैल को बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था. जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को 28 मई को वहां से हटा दिया गया था. पहलवानों को लेकर पत्रकारों ने जब सवाल पूछा तो केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भागने लगीं. मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में कुछ मीडियाकर्मी उन्हें खिलाड़ियों के मुद्दे पर सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री सवालों के जवाब देने की जगह दौड़ती हुई नजर आ रही हैं और माइक को धक्का मारकर वह गाड़ी में बैठ जाती है. इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस और आप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बताया जा रहा है कि मीनाक्षी लेखी किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी, इसी दौरान उनसे पत्रकारों ने खिलाडियों के प्रदर्शन पर सवाल पूछना शुरू कर दिया तो वह लगभग दौड़ते हुए अपनी गाड़ी की तरफ भागीं और बैठ गईं.
इसे भी पढ़ें – पहलवानों को लेकर जयंत चौधरी बोले- देश की बेटियों का अपमान कर रही मोदी सरकार
बीते मंगलवार को पहलवानों ने हरिद्वार जाकर गंगा नदी में मेडल बहाने की बात कही थी. महिला पत्रकार ने इसी से जुड़ा सवाल पूछा. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो मीनाक्षी लेखी तेज चलती दिखी. इसके बाद वो कार की तरफ ‘चलो चलो’ कहते हुए दौड़ती नजर आई. महिला पत्रकार ने भी लेखी के पीछे दौड़ लगाई और सवाल दोहराती रही. बाद में लेखी ने कहा, ‘कानूनी प्रक्रिया चल रही है.’ अब मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक