Rajasthan News: दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में पशु चिकित्सा महाविद्यालय की शुरूआत होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाविद्यालय खोलने और संचालन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
नवीन महाविद्यालय राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के संघटक के रूप में संचालित होगा। महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिए अधिकतम 80 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। नवीन भवन का निर्माण पूरा होने तक महाविद्यालय अन्य राजकीय भवन या किराये के भवन में संचालित होगा।
इस निर्णय से डीन का एक, आचार्य के पांच, सह-आचार्य के चार, सहायक आचार्य के 19 पद, सहायक पुस्तकालाध्यक्ष, निजी सहायक, कनिष्ठ लेखाकार, क्लर्क ग्रेड-प्रथम, क्लर्क ग्रेड-द्वितीय के एक-एक तथा प्रयोगशाला सहायक के तीन पदों सहित 4 अन्य पद सृजित किए गए हैं। महाविद्यालय में नियमित कार्मिक उपलब्धता तक शैक्षणिक पदों को गेस्ट फैकल्टी/अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस पर तथा अशैक्षणिक पदों को सेवानिवृत कार्मिक/आउट सोर्सिंग से भरा जाएगा।
बिलोनाकलां उप स्वास्थ्य केन्द्र पीएचसी में क्रमोन्नत
मुख्यमंत्री ने लालसोट पंचायत समिति के बिलोना कलां उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘हमने बुधनी में लोकतंत्र को बिकते और पीटते देखा है’, हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी का बीजेपी पर हमला, चुनाव में सहयोग के लिए मतदाताओं का जताया आभार
- तब क्यों नहीं दिलवा दिया विशेष राज्य का दर्जा?, चिराग पासवान ने तेजस्वी और राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, कहा- ये लोग सत्ता में…
- 9 महीने में पूरा होना था काम, लेकिन अब तक अधूरा पड़ा रैन बसेरा का काम, बेघर लोग फुटपाथ पर रात गुजारने को मजबूर, जिम्मेदारों पर कब होगा कार्रवाई?
- चित्रा त्रिपाठी को कोर्ट से झटका: जमानत याचिका खारिज, गिरफ्तारी का आदेश बरकरार
- CG CRIME : आत्मनिर्भर बनाने का झांसा देकर महिलाओं से करोड़ों की ठगी, 10 आरोपी गिरफ्तार, पीड़ितों ने पैसा वापस दिलाने सीएम से लगाई गुहार