Rajasthan News: प्रदेश में इस वर्ष के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम जून माह में दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम 15 और 16 जून को जयपुर आएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की यह टीम मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं संबंधित विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान यह टीम जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेगी। साथ ही चुनाव में कार्य करने वाली महत्वपूर्ण एजेंसियों एवं विभागों, इनकम टैक्स (सीबीडीटी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), आबकारी, प्रवर्तन निदेशालय, राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई), रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ), सीआईएसफ तथा वाणिज्य कर विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। जिलों में ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य 5 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित कर निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी जगह 11 जून से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन किया जाएगा और मतदान और उससे जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- संसद में होगी संभल की चर्चा! लोकसभा स्पीकर से सपा सांसद डिंपल यादव और जियाउर रहमान ने की मुलाकात, दंगे को लेकर हुई ये बात…
- भारत सरकार ने 15 हजार आवासों की दी स्वीकृति: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोले- आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत मिलेगा आवास
- BEO बनने की चाहत में बना गुनहगार: शिक्षा विभाग के सचिव के नाम खुद को बीईओ बनाने जारी किया फर्जी आदेश, जांच के बाद मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
- ‘हमने बुधनी में लोकतंत्र को बिकते और पीटते देखा है’, हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी का बीजेपी पर हमला, चुनाव में सहयोग के लिए मतदाताओं का जताया आभार
- तब क्यों नहीं दिलवा दिया विशेष राज्य का दर्जा?, चिराग पासवान ने तेजस्वी और राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, कहा- ये लोग सत्ता में…