Rajasthan News: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, 31 मई के उपलक्ष्य में झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेशभर में तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन का शुभारम्भ किया गया, साथ ही तम्बाकू निषेध विषय से जुड़े पोस्टर एवं ब्रोशर का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, अलवर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं अजमेर जिलों की तम्बाकू नियंत्रण इकाइयों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि तम्बाकू मुक्ति का यह अभियान निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु संचालित की जाने वाली 60 दिवसीय कार्ययोजना में शिक्षा, स्थानीय ग्रामीण एवं शैक्षणिक निकायों के साथ विभिन्न विभागों की सक्रिय सहभागिता पर बल दिया।
मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र सोनी ने कहा कि एक वर्ष के भीतर शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाने एवं जनप्रतिनिधिगण के सहयोग से तम्बाकू मुक्ति का प्रस्ताव करने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर चालान कार्यवाही महज प्रतीकात्मक न रहे बल्कि संदेशात्मक होनी चाहिए। उन्होंने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को तम्बाकू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित करने पर भी जोर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- गुरु प्रदोष व्रत: इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा
- भुवनेश्वर : एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़कियों को छुड़ाया गया
- मुंगेली व्यापार मेला: दूसरे दिन कलेक्टर राहुल देव ने मेले का किया दौरा, आज शाम डांस कार्यक्रम का होगा आयोजन, प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
- हिंदू एकता पदयात्रा का आठवां दिनः यूपी के विधायक राजा भैया भी हुए शामिल, बोले- सब कुछ बदलना मुश्किल लेकिन यह एक अच्छी शुरुआत
- 57 लाख महिलाओं के खाते में खटाखट आएंगे 2500-2500 रुपये, शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड की महिलाओं को देंगे गिफ्ट- maiya samman yojna