मुकेश मेहता, बुधनी। बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के सलकनपुर में स्थित प्रसिद्ध मां विजयासन देवी धाम में बनने वाले ‘देवी लोक’ की आधारशिला रखी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि ये काम देवी मां की प्रेरणा से ही हो रहा है। मां ने प्रेरणा दी, देवी लोक बनाओ। यहां मां के 9 रूपों की स्थापना होगी।

दरअसल, विजयासन देवी धाम में 29 मई से तीन दिवसीय ‘लोक महोत्सव’ चल रहा है। आज आखिरी दिन है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक देवी मंदिर पहुंच कर मां की पूजा-अर्चना की और देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान सीएम के बेटे कार्तिकेय चौहान भी मौजूद थे।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि बीजासन मैया की कृपा से ही सलकनपुर में “देवीलोक” का निर्माण हो रहा है। मां आज मैं आपके चरणों में प्रार्थना करता हूं कि मध्यप्रदेश की धरती पर सज्जनों का उद्धार हो और दुष्टों का संहार हो, ताकि जनता सुखी हो सके।

Mahakal Lok Damage: कांग्रेस जांच दल ने कमलनाथ को सौंपी रिपोर्ट, 80% भ्रष्टाचार का आरोप, सज्जन वर्मा ने स्वीकार किया मंत्री भूपेंद्र सिंह का चैलेंज

सीएम ने कहा कि मैया की कृपा से मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना और लाड़ली बहना योजना बनाकर बहन एवं बेटियों को सशक्त बनाने का हमने प्रयास किया है। भव्य और दिव्य “देवीलोक” में आदिशक्ति के निवास स्थान “मणिद्वीप” की अवधारणा के आधार पर विकास के कार्य किए जा रहे है।

‘पटवारी और अधिकारियों ने हड़प लिए 5 लाख रुपए’: लकवाग्रस्त बुजुर्ग को इलाज के लिए CM शिवराज ने दिया था चेक, कलेक्टर से गुहार

“देवीलोक” में नवदुर्गा की होगी स्थापना

सीएम ने कहा, “देवीलोक” में नवदुर्गा की स्थापना होगी। चौंसठ योगिनी साकार की जाएगी। पूरे प्रांगण में भक्ति भाव से भरे हुए अनेकों रचनाएं मां की कृपा बरसाते हुई प्रदर्शित की जाएगी।आज मैं आभारी हूं। गांव-गांव में आपने शिला पूजन का कार्यक्रम किया, चुनरी यात्राएं निकाली और मेरे बहनों व भाइयों ने अपने घरों से पूजन करके शिला भेजी है, जो मैया के इस भव्य लोक में लगाई जाएंगी।

MP में BJP को फिर लगा झटका: 2 दिग्गज नेताओं ने दिया इस्तीफा, बोले- कुछ महत्वाकांक्षी नेताओं के आने के बाद मूल कार्यकर्ताओं को किया जा रहा नजर अंदाज

सीएम ने कहा कि धर्म-संस्कृति आगे बढ़े, यह हमारी जिम्मेदारी है। मध्यप्रदेश सरकार और सेवक के रूप में मैं अपनी टीम के साथ लक्ष्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मैया, यह आपकी कृपा है। माँ, बहन और बेटी का सम्मान लगातार बढ़ता रहे, अगर बहन-बेटी की तरफ कोई गलत नजर उठाएगा, तो सीधा फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जायेगा। यह कानून हमने बनाया।

CM ने देवी लोक के मॉडल का अवलोकन कर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली

देवी लोक में देवी के नौ रूपों तथा 64 योगिनी को शास्त्रों में वर्णित कथाओं के साथ आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। भव्य देवी लोक के निर्माण के लिए 211.37करोड़ रुपए से अधिक की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनेक निर्माण एवं विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। देवीलोक के निर्माण के बाद धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही इस क्षेत्र में पर्यटन पर आधारित आर्थिक गतिविधियों का भी विस्तार होगा।

रैली में जा रहे 2 युवकों की हादसे में मौत: लोडिंग वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक घायल को MLA ने अस्पताल में कराया भर्ती, इधर पिकअप पलटने से 12 लोग जख्मी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus