स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, और हर किसी की नजर वहां भारतीय टीम के खेल पर रहेगी, क्योंकि मौजूदा समय में जिस तरह का खेल कोहली एंड कंपनी दिखा रही है, ऐसे में विदेशी दौरों में भारतीय क्रिकेट फैंस को अपनी इस टीम से बहुत उम्मीदें है, अभी हाल ही में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया, दो टी-20 मैच की छोटी सी सीरीज थी, जहां कोहली एंड कंपनी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की, आयरलैंड का क्लीन स्वीप किया, जिसका इनाम टीम इंडिया को आईसीसी रैंकिंग में मिला।
टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया
अभी हाल ही में आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में भारतीय टीम ने एक स्थान की छलांग लगाई है, और ये फायदा आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी-20 सीरीज में शानदार जीत से भारतीय टीम को मिला है, आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है, हलांकि अभी भी पाकिस्तान से पीछे है, पाकिस्तान पहले नंबर पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को एक स्थान का नुकसान हुआ है, ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है, पहले पाकिस्तान नंबर वन था और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर था, लेकिन अब टीम इंडिया दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है।
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप-5 टीम
आईसीसी की ताजा जारी टीम रैंकिंग में 131 रेटिंग के साथ पाकिस्तान पहले नंबर पर है, 123 रेटिंग के साथ भारत दूसरे नंबर पर है, 122 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है, 118 रेटिंग के साथ इंग्लैंड चौथे नंबर पर है, और 116 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड पांचवें पोजिशन पर है।
ऐसे बन सकती है टीम इंडिया नंबर-1
अभी हाल ही में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 3 जुलाई मतलब मंगलवार से हो रही है, और अगर भारतीय टीम आयरलैंड की तरह इंग्लैंड के खिलाफ भी ये टी-20 सीरीज जीतने में कामयाब हो जाती है, तो आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में कोहली एंड कंपनी नंबर वन बन जाएगी, और पाकिस्तान को पीछे कर देगी।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच
टीम इंडिया इंग्लैंड की सरजमीं पर तीन मैच की टी-20 सीरीज की शुरुआत मंगलवार से कर रही है। 3 जुलाई को सीरीज का पहला टी-20 मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा, 6 जुलाई को दूसरा टी-20 मैच कार्डिफ में खेला जाएगा। 8 जुलाई को सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच कार्डिफ में खेला जाएगा।