अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का गौरव दिवस आज है। भोपाल का घर- घर दीपों की रोशनी से जगमगाएगा। भोपाल में रंगारंग कार्यक्रम होगा। स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को सीएम सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह भोपाल गेट पहुंचकर ध्वजारोहण और सफाई मित्रो का सम्मान करेंगे। भोपाल की गौरव यात्रा पर लेजर शो और मनोज मुन्तशिर शुक्ला भोपाल की कहानी बताएंगे। गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। श्रेया घोषाल नाइट का आयोजन होगा। इसके बाद आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी। शाम 6:30 बजे से भव्य कार्यक्रम होगा। भोपाल को आजादी 1 जून 1949 को मिली थी। भोपाल 1 जून 1949 को भारत में विलय हुआ था।
बरकतउल्ला विश्विद्यालय की 3 परीक्षाएं निरस्त
भोपाल बरकतउल्ला विश्विद्यालय की 3 परीक्षाएं निरस्त हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर आज परीक्षा आयोजित होनी थी। इनमें B.COM, BBA, BPES की परीक्षाएं निरस्त हो गई है। प्रथम प्रश्नपत्र एग्जाम सेंटर पर भेजे जाने के बाद अचानक परीक्षा निरस्त की गई है। अपरिहार्य कारणों का हवाला दिया गया है। आज सुबह 11.00 से 1.00 बजे तक परीक्षा आयोजित होनी थी। एग्जाम सेंटर पर पेपर भेजने के बाद निरस्त होने के चलते पेपर लीक की आशंका बढ़ी। स्थगित किये गए प्रश्नपत्र का टाइम टेबल अलग से जारी होगा।
सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
सीएम शिवराज सुबह 8 बजे भोपाल गेट पर स्वच्छता सैनिकों को सम्मानित करेंगे। सुबह 9 से 10 लाडली बहनों के घर घर जाकर स्वीकृति पत्र देंगे। पौधरोपण सुबह 10 बजे करेंगे। दोपहर 12.10 बजे वीसी के माध्यम से सागर के मकरोनिया में होने वाले 1 हज़ार जोड़ो के सामूहिक विवाह में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे रविंद्र भवन से मां तुझे प्रणाम योजना के तहत 120 लाडली लक्ष्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोपहर 3 से 3.30 बजे तक अलग – अलग विभाग के साथ मैराथॉन बैठक करेंगे। दोपहर 3.30 बजे उद्योग विभाग की प्रस्तुतिकरण में शामिल होंगे। शाम 4 बजे ऊर्जा विभाग की बैठक लेंगे।रात 8 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे और भोपाल गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आज से लाड़ली बहनों के हाथ में आएँगे स्वीकृति पत्र
आज से लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र वितरित की जाएंगे। आज से 7 जून तक पात्र लाडली बहनों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। 10 जून को लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा कार्यक्रम होगा। जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज प्रदेश की महिलाओं को सौगात देंगे। 10 जून को जबलपुर में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर होगी। ग्रामों में भजन, मंगल-गीत और लाडली बहना गीतों की प्रस्तुति भी होगी। जून का पहला सप्ताह उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जून के प्रथम सप्ताह में गांव के साथ शहर के वार्डों में स्वीकृति-पत्रों का वितरण होगा। 8 जून को लाडली बहना ग्राम सभाए होंगी। मंत्री, सांसद और विधायकों को सभी कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश है।
मां तुझे प्रणाम योजना में 120 लाडली लक्ष्मियां आज जाएगी वाघा – हुसैनी वाला बार्डर
मां तुझे प्रणाम योजना में 120 लाडली लक्ष्मियां वाघा – हुसैनी वाला बार्डर आज जाएगी। लाडली लक्ष्मी बहनें वाघा-हुसैनीवाला (अमृतसर, पंजाब) की अनुभव यात्रा करेंगी। लाड़ली बेटियां स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, राम तीर्थ, वाघा बार्डर और हुसैनीवाला बार्डर का भ्रमण करेंगी। दोपहर 3.30 बजे दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से रवाना होंगी। पिछले साल सीएम ने योजना का शुभारंभ किया था। योजना के शुभारंभ में 200 बालिकाओं ने योजना के तहत भ्रमण किया था। रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम को दोपहर 12:30 बजे सीएम हरी झंडी दिखायेंगे।
MP: चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, हमले में 2 लोगों की मौत, 5 घायल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक