मुजफ्फरनगर. भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पहलवानों के आंदोलन पर चर्चा के लिए मुजफ्फरनगर सोरम ऐतिहासिक चौपाल पर महापंचायत बुलाई है.
इस महापंचायत में सभी प्रदेशों के खाप चौधरियों को बुलाया गया है और इसमें किसी भी पब्लिक व्यक्ति की एंट्री पर रोक लगाई गई है. पहलवानों के प्रकरण को लेकर खाप चौधरी बहुत नाराज है. इसी को लेकर नरेश टिकैत ने कहा है कि अगर यहां से कुछ भी माहौल खराब होता है तो बृजभूषण शरण सिंह और सरकार की सारी जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि, इस पंचायत में बृजभूषण शरण सिंह भी आएं और अपनी बात रखें. ऐसी कोई बात नहीं कि हम उनकी बात नहीं सुनेंगे. कोई सत्ताधारी पार्टी से भी आना चाहे तो आ सकता है.
बता दें कि बीते मंगलवार को दिन में साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित देश के शीर्ष पहलवान गंगा नदी में अपने ओलंपिक और विश्व पदक विसर्जित करने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे, लेकिन खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने पदक विसर्जित नहीं किए. इसके बाद पहलवान हरिद्वार से सीधा टिकैत आवास पहुंचे है. पहलवानों ने उनसे बात की और उन्हें पांच दिन का समय दिया. इसके बाद पहलवानों ने कहा कि, पांच दिन के बाद वो खुद इस मामले में बड़ा निर्णय लेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक