वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. सर्व आदिवासी समाज ने बैगा आदिवासियों के साथ मारपीट और अमानवीय कृत्य का विरोध करते हुए रतनपुर थाने का घेराव किया. साथ ही दोषी वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वन कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस अफसरों को ज्ञापन सौंपा है.

बता दें कि, रतनपुर क्षेत्र के ग्राम करका के नकटाबांधा में मृत भालू के मामले में पूछताछ के बहाने बैगा आदिवासियों के साथ मारपीट का आरोप है. जिसे लेकर सर्व आदिवासी समाज ने रतनपुर थाने का घेराव कर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
 लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें