आशीष तिवारी,रायपुर – विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में प्रदेश में शौचालय निर्माण के विरुद्ध प्रोत्साहन राशि का भुगतान का मामला उठाया गया. बीजेपी विधायक देवजीभाई पटेल ने इस मामले को उठाते हुुए पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर से जवाब मांगा. देवजीभाई पटेल ने कहा कि लक्ष्य से करीब 105 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जा रहा है.
देवजीभाई पटेल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री अजय चंद्राकर ने सदन में कहा- लंबित भुगतान के मामले में तीन जिलों के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 31 जुलाई तक पूरा भुगतान करने की समयसीमा रखी गई है. मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रश्न लगने के पहले तक 608 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित था, लेकिन देवजीभाई पटेल के प्रश्न लगाए जाने के बाद दो दिनों के भीतर भुगतान घटकर 531 करोड़ तक आ गया है. उन्होनें आश्वासन दिया कि जल्द भुगतान कर देंगे.