आशीष तिवारी,रायपुर – विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने कर्ज से लदे किसानों की आत्महत्या का मामला उठाते हुए इस पर काम रोको प्रस्ताव लाया . विपक्ष ने इसे गंभीर मामला बताते हुए इस पर स्थगन प्रस्ताव के जरिये चर्चा की मांग की.विपक्ष के इस आरोप पर सदन में कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने वक्तव्य दिया,जिसके बाद आसन्दी ने स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया,इससे नाराज विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन से वाकआउट कर दिया.
विपक्ष द्वारा स्थगन प्रस्ताव के मांग पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की हितैषी सरकार हैं. सरकार ने 127 करोड़ रुपये किसानों के बीमा का प्रीमियम पटाया.इसके अलावा 1256 करोड़ रुपये बीमा की राशि किसानों को दी. उन्होनें कहा कि सूखा राहत के तहत 556 करोड़ रुपये किसानों को दिये गये, बिजली के तहत 2100 करोड़ रुपये की सब्सिडी किसानों को दे रहे हैं.सत्ता पक्ष द्वारा दिये गये वक्तव्य के बाद स्पीकर ने विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया.