Gold Silver Price Today: मई के आखिरी दिन सोने-चांदी की कीमतों में तेजी के बाद जून के दूसरे दिन सोने की कीमतों में फिर गिरावट देखने को मिली है. हालांकि चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. भारतीय सर्राफा बाजार द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक सोने की कीमतों में गिरावट और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चल रही है और चांदी की कीमत भी 71 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 60,113 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 71350 रुपये है. 24 कैरेट शुद्ध सोना 60390 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 60113 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता और चांदी महंगी हो गई है.
आज सोने और चांदी की कीमत क्या है?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज सुबह 59,872 रुपये पर आ गई है. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना (22 कैरेट) आज 55,064 रुपये का हो गया है. इसके अलावा 750 शुद्धता (18 कैरेट) सोने की कीमत 45085 पर पहुंच गई है. वहीं, 585 (14 कैरेट) शुद्धता वाला सोना सस्ता होकर आज 35,166 रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा 999 शुद्धता की एक किलो चांदी आज 71350 रुपये की हो गई है.
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी की गई कीमतें अलग-अलग शुद्धता वाले सोने के मानक मूल्य की जानकारी देती हैं. ये सभी कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं. IBJA द्वारा जारी की गई दरें पूरे देश में एक समान हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं है. आपको बता दें कि ज्वैलरी खरीदते वक्त लगने वाले टैक्स की वजह से सोने या चांदी के रेट ज्यादा होते हैं.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने चांदी का भाव
केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों को छोड़कर शनिवार और रविवार को आईबीजेए द्वारा दरें जारी नहीं की जाती हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषणों का खुदरा रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के माध्यम से दरें प्राप्त हो जाएंगी. इसके अलावा लगातार अपडेट के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट कर सकते हैं.