पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले से बड़ी खबर समने आई है. यहां बसाए गए इचरादी गांव में अतिक्रमणकारियों ने वन अमला और अधिकारियों पर हमला कर दिया है. जिसमें लोगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से सरकारी वाहनों पर तोड़फोड़ वार किये. बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम अभ्यारण्य में अतिक्रमण कर बसे लोगों को हटाने गई, तभी लोगों ने हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार, उदंती सीतानदी अभ्यारण्य में अतिक्रमण कर बसाए गए इचरादी गांव के लोगों ने वन विभाग के अफसर और कर्मियों पर हमला कर दिया. साथ ही लाठी और कूलहाड़ी से सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. अभ्यारण्य प्रशासन ने 26 मई को 65 घरों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण किये लोगों को बेदखल किया था. बेदखली के बावजूद ग्रामीण पेड़ के नीचे तंबू गाड़ कर रह रहे थे. वहीं आज वन विभाग की टीम खाली जमीन पर कंटूरट्रेंच निर्माण कराने पहूंची थी. तभी लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें उपनिदेशक वरुण जैन समेत 50 से भी ज्यादा कर्मी इचरादी में मौजूद हैं.
देखिए वीडियो-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें