स्पोर्ट्स डेस्क– फीफा वर्ल्ड कप में आज भी दो मुकाबले खेले जाने हैं, प्री क्वार्टर फाइनल के इस घमासान में जो भी जीतेगा उसे क्वार्टर फाइनल का टिकट मिल जाएगा, लेकिन ये इतना आसान नहीं होने वाला है।
आज का पहला मैच
आज का पहला प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्वीडन और स्विटजरलैंड के बीच खेला जाना है जो कुछ ही देर से शुरू हो जाएगा, ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 19.30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमों के ग्रुप मुकाबालों की बात करें तो मौजूदा टूर्नामेंट में स्वीडन ने अपने 3 मुकाबले में 2 में जीत हासिल की है, तो वहीं 1 मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बात स्विट्जरलैंड के प्रदर्शन की करें, तो मौजूदा टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में स्विट्जरलैंड की टीम 3 मैच में 1 मैच ही जीत सकी है, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं, मतलब साफ है इस टीम को हार नहीं मिली है।
बात स्वीडन की करें तो 1994 के बाद से फीफा वर्ल्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ी है ये टीम, उसके सामने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की चुनौती होगी। 1994 में स्वीडन को तीसरा स्थान मिला था। वहीं स्विट्जरलैंड की टीम भी प्री क्वार्टर फाइनल में स्वीडन के खिलाफ जीत हासिल कर चौथी बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। दोनों ही देशों के बीच वर्ल्ड कप में ये पहला मुकाबला है।
आज का दूसरा मैच
आज का दूसरा मुकाबला कोलंबिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है, ये मैच भारतीय समयानुसार देर रात 23.30 बजे से शुरू होगा। जिस पर हर किसी की नजर रहने वाली है, मौजूदा टूर्नामेंट में कोलंबिया की टीम ने ग्रुप मुकाबलों के दौरान 2 जीते हैं और 1 हारे हैं, तो वहीं मौजूदा टूर्नामेंट में इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम ने भी 3 मैच में 2 जीते हैं और 1 हारे हैं। हलांकि दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद लगाई जा रही है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम पिछले 13 मुकाबलों में सिर्फ बेल्जियम से हारी है।
1998 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने कोलंबिया को 2-0 से हराया था, और वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों का आज ये दूसरा मुकाबला होने वाला है, ऐसे में कोलंबिया की टीम 1998 में मिली हार का बदला चुकता करने के फिराक में रहेगी, तो वहीं इंग्लैंड इस मैच में भी अपने शानदार खेल को जारी रखना चाहेगा।