प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. कबीरधाम जिले के चिल्फी पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों की कार सें 118 किलो गांजा बरामद किया गया है. ये तस्कीर कवर्धा के रास्ते गांजा को मध्यप्रदेश के मंडला की ओर ले जा रहे थे. पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कवर्धा के रास्ते मध्यप्रदेश की ओर कार में गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर चिल्फी पुलिस आने जाने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग शुरु की. इस दौरान वहां से गुजरने वाले एक कार की तलाशी की गई, जिसमें 56 पैकेट गांजा छुपाकर रखे गए थे, जिसका कुल वजन 118 किलो बताया जा रहा है. जब्त किए गांजे की कीमत करीबन 12 लाख आंकी जा रही है.
कबीरधाम एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया, पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक