स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2023 के चैंपियन खिलाड़ी और टीम इंडिया के हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारी शुरू कर दिया है. उनके अलावा अनुभवी अजिंक्य रहाणे, युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सहित अन्य खिलाड़ी भी लंदन में भारतीय दल से जुड़ गए हैं. यह सभी खिलाड़ी आईपीएल फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स टीम के सदस्य हैं जो देर से लंदन पहुंचे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में सात जून से डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
बता दें कि, भारतीय खिलाड़ियों के पास इस प्रतिष्ठित मुकाबले से पहले खुद को टी20 प्रारूप से टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयारी करने का बहुत कम समय बचा है. चूंकि, भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके थे और उन्होंने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ तथा सपोर्ट स्टाफ की निगरानी में अपनी तैयारी भी शुरू कर दी थी. वहीं, कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 फाइनल खेलने की वजह से देरी से पहुंचे. लेकिन अब देरी से पहुंचने वाले शमी समेत अन्य खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं.
दरअसल, भारत के तेज गेंदबाज शमी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह लंदन के लिए उड़ान भर चुके हैं. इसमें कोई शक नहीं कि वह अब तक ब्रिटेन पहुंच गए होंगे. इस दौरान शमी ने लिखा कि हजारों मील के सफर की शुरुआत एक कदम से होती है. खेल के सबसे लंबे प्रारूप को रोमांचक बनाने के उद्देश्य से 2019 में लॉन्च किया गया डब्ल्यूटीसी अपने दूसरे दौर में है. ज्ञात हो कि, डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथैम्प्टन में भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता था.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.