ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम 50 लोगों मौत हो गई है. वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे बहानागा स्टेशन के पास एक पटरी से उतर गए और दूसरी लाइन पर जा गिरे. रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शाम करीब 7 बजे, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर जा गिरे. कुछ समय बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उन पटरी से पड़े डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक कम से कम 50 यात्रियों की मौत हो गई और सौ से अधिक घायल हो गए.
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने ट्वीट किया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के कम से कम 30 यात्रियों की मौत हो गई. हादसा शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे हुआ. दोनों ट्रेनों के कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम 4 डिब्बे रेलवे लाइन के काफी दूर जा गिरे. सरकार ने कई हेल्पलाइन नंबर प्रदान किए हैं – 033-26382217, 8972073925, 67822 62286, 9332392339
ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया कि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भेजा गया है. सुपरफास्ट ट्रेन के पलटे हुए डिब्बों के अंदर और भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (67822 62286) जारी किया गया है. लोग इस नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं. बचाव अभियान शुरू किया गया और घायलों को बालासोर अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है.