नई दिल्ली। ओडिशा में शुक्रवार को हुए भयानक ट्रेन दुर्घटना (Odisha Train Accident) को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे. प्रधानमंत्री पहले बालासोर में दुर्घटना स्थल जाएंगे, इसके बाद कटक में दाखिल घायल यात्रियों से मुलाकात करेंगे. ताजा जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में मरने वाले यात्रियों की संख्या 288 हो गई है, वहीं घायलों की संख्या 900 तक पहुंच गई है.
रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और विपरीत ट्रैक पर गिर गए. कुछ समय बाद विपरित दिशा से आ रही यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन पटरी से उतरे उन डिब्बों से जा टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से कुछ तीसरे ट्रेक पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराए.
मौके पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्य पर है. व्यवस्था की बहाली जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद होगी. हादसे की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी इसके अलावा रेलवे सेफ्टी कमिश्नर अलग से स्वतंत्र जांच करेंगे.
ब्लड डोनेशन के लिए सामने आए लोग
बालासोर ट्रेन हादसे में घायल लोगों के लिए बड़ी संख्या में खून की जरूरत को देखते हुए स्थानीय लोग स्वमेव मदद के लिए आगे आते हुए ब्लड डोनेशन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं. यह नहीं अधिकारियों के अनुसार बड़ी संख्या में आस-पास के लोगों के मदद के लिए फोन आ रहे हैं. यही नहीं स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में प्रशासन की करने में भागीदारी निभाई.