ग्रेटर नोएडा. ग्रेनो प्राधिकरण ने साफ-सफाई में लापरवाही बरतने वाली दो कंपनियों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. दोनों कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिनों में जवाब मांगा है.
ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी साफ-सफाई को लेकर सख्त हैं. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कामों का निरीक्षण कर रहे हैं. जोन-3 में सफाई की जिम्मेदारी मैसर्स साईंनाथ ओनेक्स एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है. जोन-4 में इसकी जिम्मेदारी ओनेक्स मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के पास है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उत्सव कुमार निरंजन ने बताया कि दोनों कंपनियों के खिलाफ शिकायतें आ रही थीं. निरीक्षण में भी खामी मिली हैं. दोनों कंपनियों पर 5-5 लाख का जुर्माना लगाया है. काम में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया गया है.