हेमंत शर्मा, इंदौर। दो दिवसीय दौरे पर इंदौर आए पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ आज दोपहर रवाना हो गए। सीएम शिवरज ने इंदौर एयरपोर्ट से उन्हें रवाना किया। जाते जाते प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने मध्यप्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने इंदौर में कहा भारत-नेपाल के रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई पर ले जाएंगे। 

इंदौर पहुंचे नेपाल के PM पुष्प कमल दहल: कहा- पीएम मोदी ने जो सहमति दी उससे भारत-नेपाल के संबंध हिमालय की ऊंचाई तक जाएंगे, सीएम शिवराज की तारीफ

बता दें कि इससे पहले नेपाल के पीएम शुक्रवार सुबह इंदौर पहुंचे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। इससे पहले प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड शुक्रवार की शाम महाकाल के दर्शन करने इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित नेफ्ररा मैटेरियल रिकवरी सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद होटल मैरियट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से आयोजित डिनर में शामिल हुए। यहां प्रचंड ने नेपाली नागरिकों को संबोधित किया। इस दौरान करीब 50 से अधिक नेपाली नागरिक मौजूद थे। जो वर्षों से इंदौर में रह रहे हैं। सभी के हाथ में भारत और नेपाल के झंडे थे।

BREAKING: नेपाल के PM पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ पहुंचे MP, इंदौर एयरपोर्ट पर CM शिवराज ने किया स्वागत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus