कोलकाता। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए प्रसिद्ध रामकथा वाचक मोरारी बापू ने हाथ बढ़ाया है. उन्होंने वर्ष 2000 के बाद से अब तक के सबसे भीषण रेल हादसे में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
कोलकाता में रामकथा का वाचन कर रहे मोरारी बापू को जब रेल हादसे की जानकारी हुई तो उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए 50 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की. इस सहायता राशि को मोरारी बापू के विदेश में रहने वाले भक्त द्वारा दिया जाएगा. इसके साथ ही मोरारी बापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए श्री हनुमान जी के चरणों में प्रार्थना करते हुए दुर्घटना में घायल लोगों के ल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
288 यात्रियों की मौत
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच हुई भिड़ंत में 288 यात्रियों की मौत और 900 यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई गई है. इस संख्या में समय के साथ बदलाव आने की आशंका जताई गई है. भीषण हादसे का जायजा लेने स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौके पर पहुंचे हुए हैं.