![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) से वायुयान (Aircraft) की उड़ानें तो लगातार बढ़ ही रही हैं, लेकिन अब सामान को हवा के रास्ते इंदौर से निर्यात करने या दूसरे शहरों से इंदौर लाने की सुविधा बढ़ने वाली है। इसके लिए हवाई अड्डे (Airport) पर अब नया टर्मिनल (New Terminal) बनकर तैयार हो गया है। जिसकी क्षमता वर्तमान कार्गो टर्मिनल (Cargo Terminal) से चार गुना अधिक है। जिससे अब चार गुना अधिक सामान वायु मार्ग से भेजा जा सकेगा।
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से देश के तमाम शहरों से लेकर कुछ विदेशी शहरों तक के लिए सीधी उड़ानें संचालित की जा रही हैं। इस बीच जब मप्र की व्यावसायिक राजधानी (Business Capital) माने जाने वाले शहर से माल का आयात-निर्यात बढ़ा, तो एयर कार्गो की सुविधाएं बढ़ाने की भी जरूरत महसूस हुई।
यही वजह है कि अब इंदौर हवाई अड्डे (Indore Airport) पर नया टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है। जिसमें विमान से जाने वाले सामान को इसी टर्मिनल से गाड़ियों में लोड किया गया और अन्य शहरों से इंदौर आए सामान को भी यहीं पर अनलोड किया गया। इसके तैयार होने से अब इंदौर से सामान की लाने-लेजाने में सुगमता होगी।
इंदौर सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने कहा कि इंदौर में लगातार फ्लाइट बढ़ रही है। शहर में 87 फ्लाइट और तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन किया जा रहा हैं। एक अंतरराष्ट्रीय कार्गों बनकर तैयार हुआ है। कल इसका ट्रायल हुआ है। आने वाले समय में सीधे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुकिंग कर सकेंगे।
खुशखबरी: भोपाल से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू, हफ्ते में 3 दिन भरेगी उड़ान
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/Indore-Airport-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक