पी. रंजनदास, बीजापुर. जिले में तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, गीदम हाईवे पर अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में स्कूटी सवार महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा कि कार एजुकेशन सिटी से बीजापुर की तरफ आ रही थी, तभी ये हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार बेकाबू थी और विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी को चपेट में लेते हुए सड़क किनारे जा पलटी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.
गुस्साए लोगों ने किया जिला अस्पताल का घेराव
सड़क हादसे में दम्पत्ति की मौत के बाद जिला अस्पताल के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. आरोपी कार चालक जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ध्रुव के पुत्र बताए जा रहे. चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परधान समाज के सैकड़ो लोगों ने जिला अस्पताल का घेराव किया और पुलिस पर कारवाई के नाम पक्षपात का आरोप लगाया. पुलिस का कहना है किआरोपी की शिनाख्त नहीं हो पाई हैए जबकि प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि आरोपी अस्पताल अधीक्षक का बेटा है. लोग अब भी डटे हुए हैं और गेट तोड़कर आधी भीड़ अस्पताल के अंदर घुस गई है
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक