अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कलचुरी (कलार) समाज का महासम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें सीएम शिवराज भी पहुंचे. भगवान सहस्रबाहु मंदिर के विकास और सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया. कलचुरी समाज के लोगों के साथ पौधारोपण भी किया.

समाज के लोगों ने सीएम शिवराज से कलार समाज बोर्ड के गठन करने, समाज के विधायकों को मंत्रिण्डल और निगम मंडल में जनप्रतिनिधियों को स्थान देने, 19 से 20 टिकट समाज के प्रतिनिधियों को देने और महेश्वर को कलचुरी धाम घोषित करने की मांग की है.

MP के स्कूल में हिजाब का मामला: मंत्री उषा बोली- हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं, जो हमारे स्कूल यूनिफॉर्म वही सर्वमान्य, कोई धर्म विशेष की…

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे निर्माण में कलचुरी समाज का बड़ा योगदान है. समाज से राष्ट्र बनता है. अलग-अलग समाज की प्रगति होगी तो राष्ट्र की प्रगति होगी. समाज के उत्थान के लिए सरकार पूरा सहयोग करेंगे. बोर्ड के गठन का स्वरूप कैसा होगा ये डिस्कक्स करने की जरूरत है. बोर्ड का प्रस्ताव हम तय कर सकते हैं.

MP में शिक्षक भर्ती से जुड़ी जरूरी खबर: 6 जून तक करना होगा दस्तावेज अपलोड, नहीं करने पर भर्ती से बाहर हो जाएंगे अभ्यर्थी

शिवराज ने आगे कहा कि काम, शिक्षा और व्यवसाय इन क्षेत्रों में अगर समाज का गरीब तबका है, तो कहीं वो भी पीछे ना रहें. ऐसी कोशिश हम लगातार करते रहेंगे. अध्यक्ष से बात करके बोर्ड के प्रस्ताव तय कर सकते हैं. भवन निर्माण की आपने बात की है, उसके राशि की व्यवस्था सरकार निश्चित तौर पर करेगी. आप एक क़दम चलेंगे, तो BJP सरकार आपके साथ दो कदम साथ में चलेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus