रायपुर. विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने निकली, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को लोधीपारा चौक के पास ही रोक लिया है. पार्टी के मुखिया के बिना ही जनता कांग्रेस ने यह घेराव कर रही है. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झुमाझटकी भी हुई. साथ ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज भी किया है. कार्यकर्ता बेरीकेट तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहें हैं. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जनता कांग्रेस पूर्ण शराबबंदी, किसानों की कर्ज माफी, 2100 रूपए समर्थन मूल्य, सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों में राज्य के युवाओं को 90 फीसदी आरक्षण दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. भारी संख्या में जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा के पहले सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. ये कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, उससे पहले ही लोधीपारा चौक के पास इन्हें रोक दिया गया है. पुलिस ने इन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद निशर्त रिहा कर दिया है.
अमित जोगी ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार जमकर निशाना साधा. और कहा कि अजीत जोगी लगभग महीने भर से बीमार हैं, दवा नहीं दुआं से ठीक हो गए है. वे पीएम और सीएम से भी ज्यादा चुस्त हो गए है. सप्ताह भर में वे चुनाव चिन्ह लेकर वापस रायपुर आएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि रमन सिंह भ्रमण सिंह है. पिछले चौदह सालों से भ्रमण करने विदेश जा रहे हैं, लेकिन बेरोजगारों के लिए कोई फैक्टरी नहीं खोल रहे है. इस दौरान उनके साथ रिचा जोगी भी मंच पर मौजूद थी.कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद अमित जोगी दिल्ली के लिए रवाना हो गए है.
बता दें कि आंदोलन के मद्देनजर पुलिस ने प्रदर्शन स्थल और उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी थी. पुलिस ने जगह-जगह पर बलवा रोधी दस्ता तैनात कर दिया था. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे . जनता कांग्रेस के इस आंदोलन को देखते हुए करीब 500 जवानों की तैनाती की गई थी . इसके अलावा पुलिस प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया गया . पुलिस द्वारा वीडियो ग्राफी के साथ ही फोटो ग्राफी भी कराई गई . इसके साथ ही वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी तैयार रखे गए थे . एक्जक्यूटिव मजिस्ट्रेट सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे .
देखिए तस्वीरें…