Indian Army Recruitment 2023: आर्मी में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के पास सुनहरा अवसर है. भारतीय सेना ने joinindianarmy.nic.in पर टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 10+2 एंट्री 50 कोर्स के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवारों को फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना चाहिए और जेईई (मेन्स) 2023 परीक्षा में भी शामिल होना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन लिंक 30 जून 2023 तक उपलब्ध है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 90 वैकेंसी भरी जाएंगी.

आयु सीमा

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स में कम से कम 60 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं. उम्मीदवार को जेईई (मेन्स) 2023 में उपस्थित होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम साढ़े 16 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा साढ़े 19 साल रखी गई है.

वेतन

लेफ्टिनेंट लेवल – 56,100 से 1,77,500 रुपये तक
कप्तान लेवल – 61,300 से 1,93,900 रुपये तक
मेजर लेवल 11 – 69,400 से 2,07,200 रुपये तक
लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल 12A – 1,21,200 से 2,12,400 रुपये तक
कर्नल लेवल 13 – 1,30,600 से 2,15,900 रुपये तक
ब्रिगेडियर लेवल 13ए – 1,39,600 से 2,17,600 रुपये तक
मेजर जनरल लेवल 14 – 1,44,200 से 2,18,200 रुपये तक
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल लेवल 15 – 1,82,200 से 2,24,100 रुपये तक
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी + स्केल लेवल 16 – 2,05,400 से 2,24,400 रुपये तक
वीसीओएएस/आर्मी सीडीआर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) लेवल 17 – 2,25,000 रुपये फिक्स
सीओएएस लेवल 18 – 2,50,000 रुपये फिक्स

चयन प्रक्रिया

कैंडिडेट्स को दो फेज की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. स्टेज I को क्लियर करने वाले स्टेज II में जाएंगे. स्टेज I में असफल होने वालों को उसी दिन वापस कर दिया जाएगा. एसएसबी इंटरव्यू की अवधि पांच दिन है और इसकी डिटेल भर्ती महानिदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध हैं. फेज II क्लियर करने वाले कैंडिडे्टस को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.