शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों पर लगी रोक कल हट सकती है. अगली कैबिनेट में नई तबादला नीति को मिल मंजूरी सकती है. तबादला नीति पर मंजूरी के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में भी तबादले हो सकेंगे. 10 से 15 दिन के लिए तबादलों पर रोक हटाने की तैयारी चल रही है. कल कैबिनेट की बैठक में तबादला नीति का मसौदा पेश हो सकता है.

दरअसल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 को कुछ महीने बचे हैं. जिससे इसी बीच बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हो सकते हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों के सुझाव के बाद नई नीति (New Transfer Policy) में कुछ मामली बदलाव किए हैं. उसके बाद अब इसे नए सिरे से कैबिनेट में पेश करने के लिए लगभग अंतिम रूप दे दिया है.

क्या मंत्री के इशारे पर हुई कार्रवाई ? साहब सिंह के छोटे भाई ने लगाया आरोप, दूसरे पक्ष पर भी FIR दर्ज करने की मांग, SP दफ्तर का घेराव

पिछली कैबिनेट में मंत्रियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तबादलों पर लगी रोक हटाने का आग्रह किया था. जिससे कि ऐसे शासकीय सेवक जिनका एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादला किया जाना जरुरी है. कैबिनेट में तबादला नीति पर स्वीकृति की मुहर लगते ही तबादलों पर लगी रोक भी कम से कम 15 दिन के लिए हटा ली जाएगी.

लापरवाही की इंतहा ! MP में जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखे शव फिर कुतर खाए चूहे, लाश देखकर बदहवास हुआ दोस्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus