राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई का सामना कर रहा है. एक ओर कांग्रेस है तो दूसरी तरफ भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) है. हम (कांग्रेस) महात्मा गांधी का प्रतिनिधित्व करते हैं और भाजपा-आरएसएस नाथूराम गोडसे को मानती है. वही नाथूराम, जिसने गांधीजी की हत्या कर दी थी.

राहुल गांधी ने कहा कि हम जिस विचारधारा का पालन करते हैं, वह महात्मा गांधी की विचारधारा है. महात्मा गांधी एनआरआई थे. उन्होंने दुनियाभर में अहिंसा का प्रचार किया और आजीवन सत्य की खोज की. वहीं, गोडसे एक हिंसक और गुस्सैल व्यक्ति था, जो अपने जीवन की सच्चाई का सामना करने में असमर्थ था.

राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने दुनिया में खुले विचार रखे. महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस सहित देश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सभी प्रमुख नेता एनआरआई थे. जिन्होंने दुनिया में खुले विचार व्यक्त किए. महात्मा गांधी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की नींव दक्षिण अफ्रीका में रखी थी.