रायपुर। राजधानी पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरों ने 50 दोपहिया वाहन चोरी की थी. सभी वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जब्त दोपहिया वाहनों की कुल कीमत है लगभग 30,00,000 रूपये है. चोरी मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में से दीपक बारले पूर्व में वाहन चोरी के प्रकरण में गरियाबंद थाना से, आरोपी राकेश बाघ चोरी के प्रकरण में देवभोग थाना, तोषण उर्फ लस्सु हत्या के प्रयास के प्रकरण में गोबरानयापारा थाना से और आरोपी भोजराज ताण्डी सिविल लाइन थाना से वाहन चोरी के प्रकरण में जेल में रह चुके है.
जानकारी के अनुसार, शहर में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने घटनाओं पर अंकुश लगाने और अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने दिशा निर्देश दिए थे. जिसपर पुलिस टीम के साथ एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन और मुखबीर की मदद से वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी.
ऐसे बाइक चोर गैंग का हुआ खुलासा
इस दौरान आज यानी 5 जून को एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि टिकरापारा थाना क्षेत्रांतर्गत तरूण नगर बाजार पास दो व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है. जिसपर पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्तियों और वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा. पूछताछ में संदिग्धों ने अपना नाम दीपक बारले और तुका राम साहू निवासी टिकरापारा का होना बताया. दोनों से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर वे गोल मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे और किसी भी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया.
जिसपर दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन को चोरी का होना बताया. इसके साथ ही अन्य चोरी वाहनों के संबंध में भी पूछताछ की गई. जिसपर उसने अपने साथी तिलक वैष्णव और राकेश बाघ के साथ मिलकर रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से कुल 36 दोपहिया वाहन चोरी करना बताया. मामले में संलिप्त आरोपी तिलक वैष्णव और राकेश बाघ की भी पकड़ा गया.
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके चोरी के कुछ वाहनों को उड़ीसा, धमतरी और रायपुर में तरूण सेन, तोषण उर्फ लस्सु कोसले, चरण दास सतनामी और दिनेश कुमार निषाद के पास बिक्री करना तथा कुछ वाहनों को अलग-अलग स्थानों में छिपा कर रखना बताया.
जिसपर पुलिस ने अलग अलग जगहों पर चोरी के छुपाए गए वहां को जब्त किया. जिसमें चोरी के 50 दोपहिया वाहन जब्त किये गए. इसके साथ ही दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 06 आरोपी, एक नाबालिग और 5 खरीदार सहित कुल 12 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.
दोपहिया वाहनों की चोरी में गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
गिरफ्तार आरोपी- (थाना टिकरापारा के प्रकरण में)
1. दीपक बारले पिता संतराम बारले उम्र 23 साल निवासी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।
2. तिलक वैष्णव पिता सहदेव दास वैष्णव उम्र 21 साल निवासी मंदरौद थाना कुरूद हाल बोरियाखुर्द टिकरापारा रायपुर।
3. तुका राम साहू पिता कमल साहू उम्र 33 साल निवासी कुकड़ी थाना कुरूद हाल मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर।
4. राकेश बाघ पिता बासु बाघ उम्र 22 साल निवासी सिनापाली थाना सिनापाली जिला नुआपाड़ा उड़ीसा।
- तरुण सेन गोद पिता अवलसिंग गोद उम्र 24 साल निवासी पूजारिगुड़ा थाना चांदाहन्दी जिला नवरंगपुर उड़ीसा।
6. तोषण उर्फ लस्सु कोसले पिता ईश्वर प्रसाद कोसले उम्र 19 साल निवासी काठाडीह थाना मुजगहन रायपुर।
7. चरण दास सतनामी पिता करण दास सतनामी उम्र 21 साल निवासी ग्राम मदराउड धमतरी।
8. दिनेश कुमार निषाद पिता जगतराम निषाद उम्र 23 साल पता मंडराउड जिला धमतरी थाना कुरुद
गिरफ्तार आरोपी- (थाना डी.डी.नगर के प्रकरण में)
1. भोजराज ताण्डी पिता कपिल ताण्डी उम्र 27 साल निवासी ग्राम आलण्डा थाना सिंदेकला बलांगीर उड़ीसा.
- गोरेखा मुगरी पिता वासुदेव मुगरी उम्र 32 साल निवासी ग्राम डूडूकापारा थाना मुरीबहाल जिला बलांगीर उड़ीसा हाल पता मौलीपारा तेलीबांधा रायपुर.
3. गोपाल बाघ पिता रोहित बाघ उम्र 23 साल निवासी पता मौदहपारा तालाबपार थाना मौदहापारा रायपुर.
- विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg