लुधियाना. रेलवे स्टेशन के अपग्रेड काम के चलते रेल विभाग की तरफ से कुछ ट्रेनों का ठहराव ढंडारी रेलवे स्टेशन पर करने का फैसला किया गया है, ताकि रेलवे स्टेशन पर रश को कम किया जा सके और कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके ।
फिलहाल विभाग की तरफ से 22 ट्रेनों का चयर किया गया है, जिन्हें तीन चरणों में ठहराव दिया जाएगा जो कि 15 जून से शुरू होगा ।
इस दौरान कुछ ट्रेनों का ठहराव लुधियाना रेलवे स्टेशन पर कम कर दिया जाएगा और केवल 2 मिनट का ही ठहराव दिया जाएगा, अधिक समय का ठहराव ढंडारी रेलवे स्टेशन पर दिया जाएगा । जब कि कुछ ट्रेनों के टिकट चैकर, चालक दल और अन्य कर्मियों को भी यहीं से बदला जाएगा ।
मिली जानकारकी के अनुसार 15 जून से पहले चरण में 5 ट्रेनें जिसमें ट्रेन नंबर 12054 अमृतसर हावड़ा , अमृतसर जनसेवा एक्सप्रैस, जालंधर डिब्रूगढ़ ट्रेन नंबर 22553 साप्ताहिक, अमृतसर स्पैशल ट्रेन नंबर 12408 साप्ताहिक व अमृतसर डिब्रूगढ ट्रेन नंबर 15212 रोजाना रूका करेगी । दूसरा चरण 20 जून से शुरू होगा जिसमें भी 5 ट्रेनों का ठहराव शुरू किया जाएगा, जिसमें पश्चिम एक्सप्रैस ट्रेन नंबर 12204 सप्ताह में तीन बार, अमृतसर नई दिल्ली ट्रेन नंबर 12498 रोजाना, पठानकोट दिल्ली ट्रेन नंबर 22430 , अमृतसर जामनगर ट्रेन नंबर 14650 व अमृतसर जामनगर 14674 एक्सप्रैस को ठहराव जारी होगा । तीसरा चरण 1 जुलाई से शुरू किया जाएगा , जिसमें 12 ट्रेनों का ठहराव शुरू किया जाएगा जिसमें अमृतसर नई दिल्ली रोजना, जम्मूतवी टाटा एक्सप्रैस सप्ताह में तीन बार, अमृतसर इंदौर साप्ताहिक, अमृतसर टाटा एक्सप्रैस दो दिन, फिरोजपुर देहरादूर रोजाना, अमृतसर बिलासपुर रोजाना, अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस रोजाना, अमृतसर किसान मेल रोजना, श्री वैष्णो देवी माता एक्सप्रैस कमाख्या साप्ताहिक, जम्मूतवी हावड़ा, जम्मूतवी कमाख्या, जम्मूतवी बिलासपुर ट्रेन नंबर 12238 का ठहराव होगा । इसके अलावा ट्रेन नंबर 22552, 12408, 12204, 22430 को ठहराव फगवाड़ा, ट्रेन नंबर 13307 व 08 लुधियाना व अंबाला से बदल जाएगा और कई ट्रेनों के गार्ड भी ढंडारी से बदले जाएगें ।
बुकिंग हो सकती है बंद
अपग्रेड के काम के चलते ट्रेनों को ठहराव ढंडारी में किया जाएगा और लुधियाना रेलवे स्टेशन पर समय अवधि कम की जाती है तो पार्सल बुकिंग का काम भी ढंडारी शिफ्ट किया जाएगा । क्योकिं नियमों के अनुसार पार्सल लोडिग व अनलोडिंग के लिए कम से कम 5 मिनट का ठहराव होना जरूरी है । अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अगर जरूरत पडी तो लुधियाना रेलवे स्टेशन से बुक किया गया सामान ढंडारी रेलवे स्टेशन पर किसी न किसी ट्रेन से भेजा जाएगा ताकि सामान को उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके ।
- Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र आज से, ‘वक्फ बिल’ और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समेत इन 16 विधेयकों पर लग सकती है मुहर
- आज से बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, सीएम नीतीश और तेजस्वी पर होंगी सभी की निगाहें
- 25 November Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- 25 नवंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर को रजत मुकुट के साथ आभूषण और पुष्प अर्पित कर किया दिव्य श्रृंगार
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा