Rajasthan News: प्रदेश में चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की एंट्री हो गई है। आज रीट और आरपीएससी पेपर लीक मामले में ईडी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के डूंगरपुर और ठेकेदार भजन लाल विश्नोई के ठिकानों पर छापेमारी की।
ईडी की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। उनके आवास पर मिले दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के निवास पर ईडी की टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हथियार बंद जवानों के साथ पहुंची है। घर के बाहर कड़ी सुरक्षा है। मीडिया को किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है। ईडी की टीम ने सोमवार सुबह जयपुर, जालोर, डूंगरपुर और बाड़मेर सहित कई ठिकानों पर दबिश दी है।
आपको बता दें कि पेपर लीक मामले में बाबूलाल कटारा के साथ उसका भांजा भी पकड़ा गया था। ऐसी जानकारी है कि आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा ने अपने भांजे विजय डामोर के माध्यम से ही पेपर बेचा था। बता दें कि एसओजी ने आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के घर पहले तलाशी ली थी।
उस समय पेपर लीक में मिले 51 लाख रुपए बरामद भी किए थे। वहीं भांजे के घर से गिफ्ट में मिला सोने का कड़ा बरामद किया गया था। अब आज इस मामले में ईडी की जांच की बात भी सामने आ रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रेलवे ट्रैक पर आया शेर, ट्रेन के लोको पायलट ने लगाया ब्रेक, फिर… देखें वीडियो
- Video: पानी के कुंड में छलांग लगाकर टाइगर ने किया सांभर का शिकार, फिर घसीटकर ले गया जंगल, नजारा देख खुली रह गई पर्यटकों की आंखें
- बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ
- शंभू-खनौरी मोर्चे के नेताओं के साथ SKM की बैठक : कृषि कानूनों का विरोध, ड्राफ्ट की प्रतियां जलाएंगे किसान
- Gomati Chakra: इन उपाय से जीवन के कष्टों और कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है…