Rajasthan News: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज सीएम अशोक गहलोत ने महंगाई से राहत देते हुए 500 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवाने की शुरुआत की। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सब्सिडी के 60 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।

बता दें कि ये राशि उन उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर की गई है जिन्होंने अप्रैल और मई में रसोई गैस सिलेंडर लिया है और महंगाई राहत कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाया है।

इस दौरान सीएम ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। ओपीएस के मामले में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इतने जिद्दी है कि जो सोच लेते है, वही करते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिद्दी हैं, वे एक बार जो सोच लेते हैं उसी पर अड़े रहते हैं।’

लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए। क्योंकि जनता हमारी माई-बाप है और वो ही हमें सत्ता में लाती है। मगर मोदी ने ओपीएस लागू करना तो दूर इस बारे में बात तक नहीं की। इसका नतीजा ये निकला कि हिमाचल और कर्नाटक में सरकार गई। अगर ओपीएस लागू नहीं किया गया तो भाजपा की सरकार इसी तरह अन्य राज्यों से भी जाएगी। लोकतंत्र में जिद किसी की नहीं चलती है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें